“सीएसआईआर-केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की ने जिज्ञासा छात्र-वैज्ञानिक सम्पर्क कार्यक्रम के अंतर्गत 18-20 जुलाई, 2018 के दौरान केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों के लिए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छात्र कार्यशाला का आयोजन किया, ताकि उन्हें भवन निर्माण की नवीन तकनीकों, सामग्री, स्वास्थ्य निगरानी और संरचनाओं का पुनर्वास, आपदा न्यूनीकरण, अग्नि सुरक्षा, ऊर्जा कुशल ग्रामीण और शहरी आवास आदि से परिचित कराकर वैज्ञानिक सोच विकसित की जा सके। ।
श्री सोमित श्रीवास्तव, उपायुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून क्षेत्र, उत्तराखंड, मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में शामिल हुए और डॉ. एन. गोपालकृष्णन, निदेशक, सीएसआईआर-सीबीआरआई, रुड़की ने समारोह की अध्यक्षता की। डॉ. अतुल कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और जिज्ञासा कार्यक्रम समन्वयक, सीएसआईआर-सीबीआरआई, रुड़की ने समारोह का संचालन किया।
11 केंद्रीय विद्यालयों के लगभग 90 छात्रों जिनमें पौड़ी, लैंसडाउन, रायवाला, अल्मोड़ा, गौचर, श्रीनगर, हल्द्वानी I शिफ्ट, हल्द्वानी II शिफ्ट, भेल हरिद्वार, केवी नंबर 1, रुड़की और केवी नंबर 2, रुड़की सहित उनके साथ कार्यशाला में शिक्षकों ने प्रतिभागिता की।”